Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

CM नीतीश ने फहराया तिरंगा, कहा – लड़कियों को बढ़ावा देने के काम कर रही सरकार

पटना : आजादी के 75 वें वर्ष के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में भी स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की धूम है। इस अवसर पर राजकीय समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया गया, जहां राज्य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराया। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने राज्य और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

निकाली गई नौ विभागों की झांकियां

वहीं, ध्‍वजारोहण के बाद नौ विभागों की झांकियां निकाली गई।जिसके बाद सीएम नीतीश ने स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहारवासियों को संबोधित किया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार ने हमेशा लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की है। इस वर्ष बिहार में सूखे की हालत उत्पन्न हो गई है। सरकार किसानों की मदद के लिए डीजल अनुदान देने की योजना बनाई गई है। सभी किसानो की सहायता के लिए की जा रही है।

इसके साथ ही सरकार लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए भी काम कर रही है। लड़कियों को पढ़ाने के लिए सरकार ने जो योजनाये बनाई है, उसका बहुत फायदा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पहले ही निर्णय किया था कि राज्य के किसी भी इलाके से राजधानी पटना पहुंचने में लोगों को 6 घंटे से ज्यादा का समय नहीं लगे।इस क्षेत्र में कार्य भी किया गया है। कई पुल-पुलियों और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही पटना आने में लोगों को 5 घंटे का ही समय लगेगा।

नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार क्राइम को नियंत्रित करने के लिए प्रयास कर रही है. हाल ही में पुलिस बल की बढ़ोतरी की गई है। डाइल 112 की सेवा भी शुरू किया गया है। इसके तहत आपातकाल की स्थिति में हम तरह से मदद मिलेगी। इसमें सभी विभाग को साथ काम करने की व्यवस्था है। हमारी सरकार ने सांप्रदायिक घटनाओं को कम करने के लिए प्रयास किया है। पुलिसवाले सांप्रदायिक घटनाएँ होने पर सक्रिय रहते हैं।