CM नीतीश ने किया ऐलान, RJD के साथ मिलकर जल्द ही देंगे 20 लाख रोजगार
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार आने वाले दिनों में नौकरी और रोजगार के लिए इतना काम करेगी की जल्द से जल्द यहां कम से कम 20 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
हमारे साथ जो नए लोग आए हैं वो युवा
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब राज्य में नई सरकार बनी है और हमारे साथ जो नए लोग आए हैं वो युवा है और युवाओं को लेकर हमारी सरकार काफी चिंतित है, इसलिए हमारे साथ जो नए लोग आये हैं, उनके साथ मिलकर रोजगार देने के लिए काम करेंगे। हमारी सरकार सर्वदा नए पीढ़ी के लोगों को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रयास करते रही है। हमारी प्राथमिकता है कि बिहार विकसित राज्य बनें और इसके लिए जरुरी कार्य किया जा रहा है।
‘ न्याय के साथ विकास’ है हमारा लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को नौकरी मिले चाहे सरकारी या उसके बाहर, दस लाख क्या हम लोगों का मन है इसे 20 लाख तक पहुंचाएं ‘न्याय के साथ विकास’ इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार बिहार को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा सरकार की कामना है कि सभी में सद्भाव और भाईचारे की भावना हो और इसको बनाये रखने लिए जो आवश्यक है, किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास अनेक चुनौतियां हैं, लेकिन इसके बाद भी हमारा राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमारा अतीत गौरभशाली है। लेकिन जल्द ही हम अपने इतिहास को फिर से प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रजनन दर 2.9 प्रतिशत है। इसलिए यहां जनसंख्या नियंत्रण की जरूरत नहीं है। असली चीज है कि लोगों को पढ़ाएं। इससे जागरूकता आएगी।
उन्होंने इसके आगे कहा कि बिहार सरकार में जाति आधारित गणना जरूर कराएगी इसकी तैयारी पूरी है। सभी जातियों की गणना होगी। उनकी आर्थिक स्थिति का भी आकलन करेंगे। इसके आलावा सीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर संकल्प लें कि बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर खुशहाल रखने के लिए राज्य को स्थापित करने के लिए अपना सहयोग प्रदान करेंगे।