बिहार में बढ़ते अपराध पर CM नीतीश नाराज, बैठक कर कहा – जल्द दुरुस्त कीजिए लॉ एंड ऑर्डर

0

पटना : राज्य से बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से समीक्षा बैठक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हो रही इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी एस के सिंघल समेत संबंधित विभाग के सभी आला अधिकारी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि, इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर के ताजा हालत की जानकारी ली और डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के बारे में मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि थानों में लैैंडलाइन फोन लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। कानून व्यवस्था की स्थिति दुरुस्त रखे जाने को ले यह आवश्यक है कि सिस्टम में नियमित रूप से सुधार हो। इसके लिए नियमित रूप से जमीनी स्तर पर काम करते रहना होगा। थानों की स्टेशन डायरी को मेंटेन रखा जाए। विशेष शाखा के सुदृढ़ होने से पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार आएगा।

swatva

जानकारी हो कि, पिछले कई दिनों से राज्य में अपराध का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ा है। जिसके बाद इसको लेकर सरकार की भारी फजीहत हो रही है। राजधानी पटना समेत राज्य के तमाम जिलों में तेजी से बढ़ रहे अपराध की ग्राफ को लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर बना हुआ है। हाल के दिनों में हत्या और लूट समेत अपराध की अन्य घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। जिसके बाद अब नीतीश कुमार द्वारा यह बैठक की जा रही है।

बता दें कि, इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में हो रहे बेलगाम अपराध को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चुके हैं, लेकिन इस बार नीतीश कुमार खुद बिहार पुलिस मुख्यालय पहुंच गए। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो हाल के दिनों में बिहार में आपराधिक वारदातों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here