सीएम नीतीश ने स्वीकारा, बिहार में है खाद की किल्लत, कहा- एक हफ्ते में होगा निपटारा
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में खाद की कमी को स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को जनता दरबार में लोगों से मिलने के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अभी खाद की कमी से किसानों को परेशानी हो रही है हमने केंद्रीय मंत्री से इस बारे में बात की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि एक हफ्ते में बिहार में खाद की किल्लत दूर कर दी जाएगी।
मालूम हो कि, बिहार में कई दिनों से खाद की किल्लत से किसान काफी परेशान हैं। खाद की कमी को लेकर किसानों में गुस्से के माहौल है। कई इलाकों में किसान सड़क पर उतर कर इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं, खाद की किल्लत को लेकर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के सुप्रीमो ने भी ट्वीट कर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है।
वहीं, किसानों के विरोध के बाद जेडीयू के सांसद दिलेश्वर कामत ने लोकसभा में बिहार में खाद की कमी का मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि DABP खाद नहीं मिलने से रबी फसल को उपजाने में देरी हो रही है। संसद ने कहा बिहार में किसान त्राहिमाम कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि बिहार में जल्द ही खाद की कमी को दूर किया जाए। ताकि किसान आसानी से रबी फसल की बुआई कर सकें।
वहीं, दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कहा कि तीसरी लहर की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता। नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जो लोग भी इसे लापरवाही से ले रहे हैं, वह गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें। नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार इसे लेकर पूरी तरह अलर्ट है।