नवादा : नवादा का अपसढ़। एक पुरातत्व समृद्ध गांव। एक ऐतिहासिक स्थल। लेकिन विकास की कसौटी पर काफी पिछड़ा। अचानक खबर आई कि मुख्यमंत्री आज यहां पहुंच रहे हैं। गांव वालों की आंखें भी इस खबर से चमक उठीं। शायद मुख्यमंत्री गांव और इलाके के विकास को लेकर कोई बड़ी घोषणा करें? पुरातात्विक स्थलों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को देखते हुए यहां के लोगों को भी यह आस—उम्मीद बंधी कि शायद मुख्यमंत्री अपसढ़ के लिए कोई विशेष योजना लेकर आ रहे हैं। लेकिन उनकी सारी उम्मीदों पर तब पानी फिर गया, जब सीएम आए और चुपचाप एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करके निकल गए। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वारिसलीगंज की विधायक अरूणा देवी ने चीनी मिल चालू कराने की मांग रख दी। इसके साथ ही विधायक ने उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए मांगों की लम्बी फेहरिस्त भी सौंपी।
विधायक ने की चीनी मिल चालू कराने की मांग
आज सुबह समय से करीब दो घंटे पहले अपसङ पहुंचे सीएम का विधायक समेत समाहर्ता कौशल कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उन्हें गार्ड आॅफ औनर दिया गया। वहां से सीधे कङी सुरक्षा के बीच वे झारखंड राज्य के धनबाद जिला जदयू अध्यक्ष पिंटू सिंह के आवास पहुंचे और उनकी माता स्व सरस्वती देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां से वे सीधे पटना के लिए प्रस्थान कर गये। उनके साथ जल संसाधन मंत्री ललन सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
इस बीच अपसङ व आसपास के ग्रामीणों को तब निराशा हाथ लगी जब उन्होंने गांव के विकास के लिये न तो किसी प्रकार का आश्वासन दिया, न ही संबोधन में दो शब्द बोले। उनके आगमन की प्रतीक्षा ग्रामीणों के लिए बेकार साबित हुई। मौके पर विधायक अरूणा देवी, पूर्व जिप सदस्य अखिलेश सिंह उर्फ सरदार, अंजनी कुमार, रामसकल सिंह समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।