सीएम नीतीश ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, गंगा के सिल्ट पर काम करे केंद्र

0

पटना : पीएम मोदी से बाढ़ पर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मदद की गुहार लगाई। इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी से फरक्का बैराज के बेहतर मैनेजमेंट और गंगा में जमा सिल्ट पर भी काम करने की दिशा में कदम उठाने की अपील की। पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से हालात की समीक्षा की।

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मीटिंग में बिहार में गैर मॉनसून अवधि में भी गंगा में पर्याप्त जल प्रवाह सुनिश्चित कराने की मांग उठाई। सीएम नीतीश ने कहा कि यूपी से बिहार में गंगा का मात्र 400 क्यूसेक पानी आता है, जबकि हम बांग्लादेश को 1500 क्यूसेक पानी उपलब्ध कराते हैं। सीएम ने बिहार द्वारा नेपाल से सटे भूभाग में बाढ़ सुरक्षा कार्य को पूरा करने में होने वाली दिक्कतों से भी पीएम को अवगत कराया।

swatva

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि फरक्का बराज के गेटों का बेहतर संचालन किया जाए और उसके अपस्ट्रीम में सिल्ट की सफाई की जाए।फरक्का बराज से हुए सिल्टेशन के कारण गंगा के पानी को पटना से फरक्का पहुंचने में 3 दिन की जगह 8 से 9 दिनों का समय लगता है। प्रधानमंत्री ने बिहार की सभी मांगों को पूरा करने का अश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here