पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवेदनशीलता को आज हम सबने देखा और महसूस किया।उन्होंने न सिर्फ एक उदास लड़की के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेर दी, बल्कि अपनी सुरक्षा में तैनात जवानों को भी संवेदनशीलता का पाठ पढ़ा दिया। दरअसल आज राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार उन्हें श्रद्धांजलि देने कंकड़बाग पहुंचे थे। वहां सड़क किनारे एक लड़की उनके साथ सेल्फी लेना चाहती थी। लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे मना कर दिया। नीतीश कुमार ने लड़की की उदासी देखी तो उसे अपने पास बुलाया और उसके साथ सेल्फी ली।
इस राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल लालजी टंडन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जब सीएम वहां से निकलने लगे तब सड़क किनारे खड़ी एक बच्ची सेल्फी लेने के लिए सीएम के पास पहुंची। सुरक्षा गार्डों ने बच्ची को रोक लिया। तभी सीएम ने इशारे से सुरक्षाकर्मियों को लड़की को आने देने को कहा। उदास लड़की हंसती हुई नीतीश कुमार के पास पहुंची। सीएम के पैर छुए और फिर उनके साथ अपने मोबाइल से सेल्फी ली।