पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों की पेंशन योजना शुरू करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (बीडब्लूजेयू) के महासचिव कमल कांत सहाय के नेतृत्व में यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने श्री कुमार से मिलकर पत्रकारों के लिये पेंशन योजना जल्द से जल्द लागू किये जाने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने श्री कुमार से अनुरोध किया कि कई सेवानिवृत्त पत्रकार काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और ऐसे में पेंशन योजना को जल्द से जल्द लागू किया जाना आवश्यक है।
श्री कुमार ने पत्रकारों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। प्रतिनिधिमंडल में बीडब्लूजेयू के महासचिव श्री सहाय के साथ वरिष्ठ पत्रकार रजनी शंकर, मनीष कुमार, अनिल कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा और जयकुमार झा समेत कई अन्य पत्रकार भी थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity