मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को खुद फ्रेजर रोड में जाम में फंस गये। हालांकि उनका प्रोटोकॅाल सिस्टम कुछ ऐसा है कि डेढ़ किलोमीटर तक रोड क्लीयर रहता है। पर, शाम में साढ़े सात के करीब जब उनका कारकेड डाकबंगला चैराहे से आगे बढ़ा तो जाम में फंस गया। वहां कई गाड़ियां बेतरतीब तरीके से लगी हुई थीं।
मामले की पुष्टि करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीनियर एसपी के निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है कि आखिर प्रोटोकॅाल वाहन रहने के बाद भी वे जाम में किन कारणों से फंस गये।
जानकारी मिली कि वे शाम में गांधी मैदान की ओर निकले थे। इसी बीच पूरा कारकेड फंस गया। सीसीटीवी के अनुसार जाम में फंसते देख उनकी सुरक्षा में तैनात कमांडोज गाड़ी से सड़क पर दौड़ते गाड़ियों को हटाने लगे। हालांकि कुछ देर की अफरातफरी के बाद जाम से गाड़ी निकली।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity