Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

डबल इंजन ट्रेन में बैठे सीएम सुस्त, लाचार, बेबस और असहाय- तेजस्वी

पटना : बिहार में जंगलराज के युवराज के बाद अब एक और नया नामकरण दिया जा रहा है। इस बार यह नामकरण करने का काम कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।

गोपालगंज में दिनदहाड़े डबल मर्डर और राजधानी पटना में सरेआम बीच सड़क पर महिला की हत्या के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के ऊपर हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने सुशासन बाबू को ‘महाजंगलराज के महाराजा’ करार दिया है। तेजस्वी ने ट्वीट कर राज्य के अंदर लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार में लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था चरमरा गई है। राज्य के अंदर अब अपराधियों की बहार है। बेखौफ क्रिमिनल गोलियों की बौछार कर रहे हैं। सूबे में व्यवसायियों पर कहर के साथ ही महाजंगलराज का हाहाकार है। चारो तरफ अराजक और डरावना माहौल बन गया है ।

नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि “बिहार में विधि व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। डबल इंजन ट्रेन में बैठे मुख्‍यमंत्री सुस्त,लाचार,बेबस और असहाय है। महाजंगलराज के महाराजा मौन क्यों है ?”

जानकारी हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराध पर लगाम के लिए अफसरों को कड़े निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि राज्य में हर हाल में अपराध बढ़ लगा वह कानून का सख्ती से पालन किया जाए अपराधियों में कानून का भय हो इसके लिए खुफिया तंत्र को और मजबूत किया जाए।नीतीश कुमार ने कहा है कि पुलिसकर्मियों की किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जो लापरवाह होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।