राज्यवासियों से CM की अपील, कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दें शादी-विवाह जैसे सामाजिक आयोजन
पटना : बिहार में बेकाबू होते कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य सरकार ने बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। इस लॉकडाउन में जरूरी दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खुलेगी। वहीं, शादी में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकते हैं।
वहीं, अब स्थिति बदतर होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार तत्परता के साथ जरूरी कदम उठा रही है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनहित में आज से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने जैसा कठिन निर्णय भी लेना पड़ा है।कृपया गाइडलाइंस का पालन कर कोरोना से मुक्ति के प्रयास में सहयोग करें।
सीएम ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न अभूतपूर्व संकट की घड़ी में प्रदेशवासियों से आग्रह है कि शादी-विवाह जैसे खुशी के सामाजिक आयोजन, जिनमें कई जगहों के लोग जुटते हैं, को यदि कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। यह आपके परिवार और समाज के हित में होगा।
ज्ञातव्य हो कि इससे पहले लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा था कि बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया है।