Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending किशनगंज पटना बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर वैशाली

पटना समेत बिहार के कई जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और भारी बारिश का अलर्ट

पटना: मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी कर बताया है कि वर्तमान रेडार, उपग्रह एवं अन्य प्रक्षेण के अनुसार पटना, वैशाली, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व समस्तीपुर समेत बिहार के कई जिलों में अगले कुछ घंटो में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही बिहार के कुछ जिलों में नमी बनी रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों तक बिहार के इन जिलों में आकाशीय गर्जना, वज्रपात के साथ भारी से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा और तेज हवा भी चलने की संभावना है।

इसके साथ ही अगले 48 घंटों तक सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, कटिहार, दरभंगा समेत उत्तर पूर्व बिहार के कुछ जिलों बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है। वज्रपात और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षा बरतने की अपील की है।

मालूम हो कि ससमय मॉनसून की एंट्री के साथ पूरे बिहार में जमकर बारिश हो रही है। कई जगहों पर अत्यधिक बारिश होने की वजह से लोगों को बाढ़ की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।