Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

जलील होने के बाद सफाई, आपस में कर लेंगे बात

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तेजप्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बारे में कहा है कि लालू यादव के वर्तमान में जो हालात हैं उसके पीछे इन्हीं नेताओं का हाथ है इन लोगों ने पार्टी को बर्बाद कर दिया।

अब इसी कड़ी में जगदानंद सिंह ने इस मामले पर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी मीटिंग में आपस में बात कर ली जाएगी।

वहीं जदयू के तरफ से इस मसले को लेकर जगदानंद पर लगातार हमला बोला जा रहा है अब जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने जगदानंद पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जगदा बाबू अनुभवी हैं फिर भी मुझे समझ में नहीं आता कि वह जब जानते हैं कि राजद का मतलब सिर्फ तेजस्वी और तेजप्रताप है। इसके बाबजूद ना जाने क्यों वो सिर्फ तेजस्वी यादव का झोला उठाते हैं जबकि तेजस्वी यादव के तुलना में तेजप्रताप तो कम से कम बारहवीं पास है? लेकिन फिर भी उनको नौवीं पास का झोला उठाने में मजा आता है।

जानकारी हो कि इससे पहले तेजप्रताप यादव ने जगदानंद पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लालू यादव की रिहाई के लिए जारी अभियान आजादी पत्र पर भी जगदानंद सिंह ने खुद कुछ नहीं लिखा और ना ही आरजेडी के किसी बड़े नेता को लिखने दिया।