Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट शिक्षा

नौवीं के विद्यार्थियों को मिलेगी फर्स्ट एड की ट्रेनिंग, जल्द होगा MOU पर हस्ताक्षर

पटना : बिहार में अब नौवीं कक्षा और उसके ऊपर के विद्यार्थियों को लेकर शिक्षा विभाग एक नए नियम का शुरूआत करने वाला है।

दरअसल, शिक्षा विभाग द्वारा अब नौवीं कक्षा और उसके ऊपर के विद्यार्थियों को रोड एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की जान बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। शिक्षा विभाग इसके लिए बहुत जल्द एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने वाला है।इसको लेकर शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने अपने ट्वीट में बताया कि विभाग बहुत जल्द एक एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाला है। जिसके तहत नौवीं और उसके ऊपर की कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को फर्स्ट एड केयर और सीपीआर की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह दुर्घटना के पहले घंटे में पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। छात्रों को गोल्डन आवर का महत्व भी समझाया जाएगा।

मालूम हो कि 4 अगस्त को नेशनल बोन एंड ज्वाइंट डे मनाया जाता है। इस वर्ष इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने इसका थीम दिया है ‘सेव सेल्फ सेव वन’। इसी मौके पर प्रमुख सचिव संजय कुमार ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने और दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों की जान बचाने के लिए ये पहल की जाएगी।