चुनावी समर के लिए पटना पहुंचे रविशंकर प्रसाद

0

पटना : सूचना और तकनीक के माध्यम से देश के गांव-देहात तक पहुंचने का सपना आज साकार हो रहा है। इसे पूरा करने में ‘डिजिटल इंडिया’ की अहम भूमिका रही है। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन था। उक्त बातें आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना के भाजपा कार्यालय में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पार्टी द्वारा पटना साहिब की जनता की सेवा करने की जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसे निभाउंगा।

श्री प्रसाद ने कहा कि मैं एक सामान्य भाजपा कार्यकर्ता हूं। पटना साहिब से मुझे उम्मीदवार बनाया जाना आम कार्यकर्ताओं की जीत है। वहीं भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पटना साहिब के निवर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी और राष्ट्रहित से इतर होकर वे स्वार्थ में डूबकर एक खलनायक की भूमिका निभा रहे थे। संसदीय क्षेत्र के लोगों में अब रविशंकर प्रसाद को ले कर नया उत्साह है और निश्चत ही यहां भाजपा की बड़ी जीत होगी। इस दौरान भाजपा के विधायक अरुण कुमार सिंह, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता तथा अन्य लोग मौजूद थे।

swatva

(सत्यम दुबे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here