पटना : तेली समाज के लोग आज भी राजनैतिक रूप से जागरूक नहीं हैं। खासकर महिलाओं और युवाओं को आगे बढ़कर अपने हक़ की आवाज़ को बुलंद करना होगा। ये बातें आज पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मां कर्माबाई के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कंचन कुमारी गुप्ता ने कही।
उन्होंने कहा कि हमेशा राजनैतिक दल हमसे वादा करते हैं कि वो हमारे समाज के लिए कुछ करेंगे लेकिन आज तक किसी ने कुछ नहीं किया। 2014 में चुनाव के वक़्त भी हमारी जाति के किसी व्यक्ति को लोकसभा में टिकट नहीं दिया गया था। और अब 2019 में भी हमें कोई टिकट नहीं मिलने जा रहा। इससे हमारे समाज के लोगों में आक्रोश है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं और महिलाओं में राजनीतिक चेतना पैदा करने की कोशिस की जा रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने हमारी जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किया, इसके लिए उनको हम धन्यवाद देते हैं और मांग करते हैं कि कम से कम 5 आरक्षित सीटों को हमें दिया जाय।
मंच संचालक डॉ शंभु प्रसाद ने बताया कि नीतीश कुमार ने हमें अति पिछड़ा का दर्जा तो दे दिया परंतु जैसी सुविधा और लाभ मिलनी चाहिए वह नहीं मिली है। हमारे पूर्वज भामाशाह की आदमकद मूर्ति पटना में लगनी चाहिए। दूसरी बात की पिछले तीन महीने में तेली समाज के 40 से ज्यादा लोगों की हत्या हो गई है। हम सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग करते हैं।
मानस दुबे
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity