हाजीपुर : पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पिछले दिनों उनके पति की रिहाई के बारे में दिखाई गई दरियादिली के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए आज ऐलान किया कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू की मदद करेंगी। श्रीमती लवली आनंद अपने पति द्वारा लिखी गई किताब के विमोचन के सिलसिलें में आज हाजीपुर पहुंची थी।
लवली आनंद ने हाजीपुर में कहा कि उनके पति आनंद मोहन निर्दोष हैं। उन्हें साजिश कर फंसाया गया और आज वे 14 साल से जेल में बंद हैं। मुख्यमंत्री ने आनंद मोहन को अपना पुराना मित्र बताया और मदद करने की बात कही। यह उनकी बड़प्पन है और हमारा समाज नीतीश जी को उनकी दरियादिली के लिए आने वाले चुनाव में भरपूर सहयोग करेगा।
पिछले दिनों पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में आयोजित महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने आनंद मोहन को पुराना मित्र बताया और उनकी रिहाई में मदद का भरोसा दिया था। इसी के जवाब में आज लवली आनंद ने साफ कहा कि जो लोग आनंद मोहन की जेल से रिहाई में मदद करेंगे उन्हें पूरा समर्थन दिया जाएगा। गोपालगंज के पूर्व डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड मामले में आनंद मोहन आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।