पटना : पटना साहिब में 19 मई यानी रविवार को होने वाले चुनाव के दिन भी राजधानी के विभिन्न रूटों पर सिटी बसों को चलाने का निर्णय लिया गया है। इस खबर से राजधानी वासियों को राहत महसूस हुई क्योंकि इमरजेंसी में इस दिन अब कहीं भी जाना संभव हो सकेगा। हालांकि यह निर्णय मतदान के लिए जाने वाले मतदाताओं को असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए लिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि मतदान के दिन वाहनों के कम परिचालन की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बार मतदाताओं कि सुविधा का ख्याल रखते हुए सभी रूटों पर सिटी बसों का परिचालन किए जाने का निर्णय लिया गया है। मालूम हो कि पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान है। इन दोनों इलाकों में मतदान के दिन सिटी बसों का परिचालन आम दिनों की भांति किया जाएगा। परिवहन विभाग ने मतदाता जागरूकता के लिए भी पटना शहर में कई जगहों पर तोरण द्वार बनाया है जिसपर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है।