रांची : भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने केंद्रीय चुनाव आयोग के बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक के रूप में मान्यता प्रदान करने के निर्णय का स्वागत किया है। इस निर्णय का स्वागत करते हुए श्री प्रकाश ने कहा कि झाविमो विधायक दल एवं झाविमो पार्टी का भाजपा में विधिवत विलय हुआ है।जिसकी पुष्टि चुनाव आयोग ने इसके पूर्व भी कर चुकी है।
बाबूलाल मरांडी को भाजपादल के नेता के रूप में मान्यता दिए जाने की सूचना विधान सभा अध्यक्ष को विधिवत दे दी गई है। प्रकाश ने कहा कि भाजपा ने भी झाविमो के विलय एवं पार्टी द्वारा बाबूलाल मरांडी को नेता विधायक दल चुनकर विधानसभा अध्यक्ष को सूचित करते हुए नेता प्रतिपक्ष की मान्यता प्रदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा को अब इस संबंध में बिलंब नहीं करना चाहिए।