Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending झारखण्ड देश-विदेश

चुनाव आयोग भी हुआ अनलॉक, रास की 24 सीटों पर 19 जून को वोटिंग

नयी दिल्ली : समूचे देश के साथ अब निर्वाचन आयोग भी कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन से बाहर निकलने लगा है। लॉकडाउन—5 के तहत अनलॉक प्लान के मद्देनजर चुनाव आयोग ने आज मंगलवार को 10 राज्यों की 24 सीटों पर राज्यसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा करते हुए नेटिफिकेशन जारी कर दी। कुल 24 राज्यसभा सीटों पर 19 जून को चुनाव होगा। इनमें 18 सीटें वो हैं, जिन पर लॉकडाउन के चलते मार्च में चुनाव नहीं हो सका था।

जानकारी के अनुसार आयोग ने 18 पुरानी सीटों के साथ 6 नई खाली हुई सीटों पर चुनाव की घोषणा की। जिन सीटों पर मार्च में चुनाव टल गया था, उनमें आंध्र प्रदेश की 4, गुजरात की 4, झारखंड की 2, मध्य प्रदेश की 3, राजस्थान की 3 और मणिपुर व मेघालय की 1-1 सीटें हैं। इन सभी 18 सीटों पर 19 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग कराई जाएगी। वोटिंग के तुरंत बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी।

18 सीटों के अलावा चुनाव आयोग ने 6 नई सीटों पर भी चुनाव की घोषणा की है। ये वो सीटें हैं जो जून-जुलाई के दरम्यान खाली हो रही हैं। इनमें अरुणाचल की 1 और कर्नाटक की 4 सीटें जून माह में और मिजोरम की 1 सीट जुलाई माह में खाली हो रही है। इन सभी 6 सीटों पर चुनाव के लिये आज यानी 2 जून को नोटिफिकेशन जारी हो गया है। नामांकन की आखिरी तारीख 9 जून है, जिसके बाद 10 जून को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की जाएगी।