हाजीपुर (वैशाली) : पांचवें चरण के मतदान के बीच एक बुरी खबर वैशाली जिले से आई। यहां चुनाव ड्यूटी पर पहुंचे एसएसबी के एक जवान ने खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली। ये घटना उसी स्कूल में हुई जहां जवानों को ड्यूटी से पहले ठहराया गया था। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना कल शाम को ही हुई थी, लेकिन इसकी जानकारी आज मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सदर थाना क्षेत्र के भागमती-भूखन प्लस टू विद्यालय कैंप में एसएसबी के जवानों को ठहराया गया था। यहां एसएसबी के एक जवान ने अपनी ही रायफल से खुद को गोली मार ली। यह कदम उठाने से पहले उसकी किसी के साथ मोबाइल पर तीखी बहस हुई थी। गोली लगते ही जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जवान द्वारा फायरिंग और खुदकुशी की खबर जैसे ही फैली, पूरी यूनिट वहां जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि रविवार की संध्या फोन पर किसी से बात करते एग्रेसिव हुए जवान ने गले के पास ठुड्डी में रायफल की नाल सटा कर घोड़ा दबा दिया। कंठ को छेदती हुई गोली सिर में सूराख बनाकर निकल गई। कहा गया कि मृतक जवान गिरिधर चौधरी जलगांव महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है। चुनाव कार्य के लिए उसकी डयूटी सदर थाना क्षेत्र में लगाई गई थी।
सुजीत सुमन