Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बक्सर बिहार अपडेट

इटाढ़ी गुमटी रेल ओवरब्रिज के कार्य प्रगति से अवगत हुए चौबे, न्यायालय परिसर बक्सर में बनेगा विश्रामगृह एवं ई-लाइब्रेरी

बक्सर : केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने गुरुवार को पटना से बक्सर आने के क्रम में इटाढ़ी गुमटी पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के कार्य स्थल का औचक निरीक्षण किया। वहाँ उपस्थित निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि से हो रहे कार्यों की जानकारी ली।कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि पाइलिंग का कार्य किया जा रहा है।

चौबे के प्रयास से बक्सर के लोगों के पुरानी मांग मूर्त रूप लेने लगी है। इससे बक्सर वासियों में खुशी है। इसके पश्चात केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे बक्सर न्यायालय परिसर पहुंचे, जहां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बबन ओझा एवं महासचिव विंदेश्वरी पांडेय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। अधिवक्ताओं के साथ न्यायालय परिसर में पूर्व में कराए गए, कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने न्यायालय परिसर में न्यायालय के कार्यों से आने वाले लोगों के लिए विश्रामगृह एवं अधिवक्ताओं के लिए ई-लाइब्रेरी बनवाने की घोषणा की। उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याएं भी सुनी। पेयजल की उचित व्यवस्था, महिला व पुरूष शौचालय बनवाने एवं स्वच्छता को लेकर अधिवक्ताओं से विस्तार से केंद्रीय राज्य मंत्री चौबे ने बातचीत की।

केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने कहा कि महिलाओं व पुरुषों के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। चौबे ने अधिवक्ताओं से बातचीत के दौरान कहा कि न्यायालय परिसर की स्वच्छता बढे, आने वालों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलें, इसके लिए हर संभव प्रयास होगा। इस मौके पर उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्व में सांसद निधि द्वारा कराए गए कार्य व जो कार्य हो रहे हैं या अधूरे पड़े हैं, उनका ब्यौरा एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। साथ ही नए कार्य का शीघ्र प्राक्कलन प्रस्तुत करें। ताकि जनहित के कार्यों को गति प्रदान की जाए।

शुक्रवार को मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने करेंगे प्रेस वार्ता

चौबे मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर जिला अतिथि गृह में शुक्रवार को 11:00 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।