चौबे ने दी मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल में शामिल सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार एनडीए विधानमंडल दल के नेता नीतीश कुमार को राज्यपाल फागू चौहान ने 4 बजकर 36 मिनट पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के बाद बीजेपी की तरफ से तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी ने शपथ लिया।
इसके साथ ही जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी,समेत 15 मंत्रियो ने शपथ लिया। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार को 7वीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है।
मंत्रिमंडल में शामिल सभी सदस्यों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर बिहार के सपने को साकार करने में सभी के अनुभव का व्यापक लाभ मिलेगा। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मूलमंत्र के साथ सुशासन का राज जारी रहेगा।