चिरैया थाने और अस्पताल पर भीड़ का हमला, कई वाहन फूंके, फायरिंग
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के चिरैया में उग्र भीड़ ने पहले अस्पताल, फिर लोकल थने पर हमला बोल जबर्दस्त आगजनी की। लोग मोतिहारी—ढाका पथ पर मीरपुर के निकट सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद उग्र हो गए। भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद चिरैया थाने का रुख किया और वहां खड़ी दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। बेकाबू भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को आत्मरक्षा में कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। फिलहाल वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
हादसे में युवक की मौत के बाद उग्र हुए लोग
जानकारी के अनुसार मोतिहारी-ढ़ाका पथ पर एक अज्ञात वाहन ने दीपक नामक के एक युवक को कुचल दिया। दीपक चिरैया थाना के गोखुला का रहने वाला था। स्थानीय लोग उसे चिरैया पीएचसी ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगी। फिर भीड़ ने चिरैया थाने पर हमला बोल दिया। हालात बिगड़ते देख कई थानों की पुलिस और एसएसबी ने लोगों को वहां से तितर—बितर किया।