Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नीतीश को चिराग का पत्र, जमूई में शुरू हो वेंटिलेटर अस्पताल

पटना : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सिजन और वेंटिलेटर की कमी से जूझ रहे अपने संसदीय क्षेत्र वासियों के लिए जमुई सांसद और लोजपा प्रेमा चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्र लिख कर मदद मांगी है।

चिराग पासवान ने कहा है कि जमुई जिला अस्पताल में कुल 4 वेंटिलेटर मौजूद हैं लेकिन उसे ऑपरेट करने के लिए एक भी टेक्नीशियन नहीं इसलिए यहां यथाशीघ्र टेक्नीशियन उपलब्ध करवाए।

इसके साथ ही चिराग पासवान ने अपने पत्र में कहा है कि जमुई जिला अस्पताल में जल्द से जल्द वेंटिलेटर की सुविधा शुरू कराई जाए और साथ ही वहां टेक्नीशियन की बहाली की जाए ताकि महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों को राहत मिल सके।

साथ ही चिराग ने कहा है कि कोरोना वायरस के दूसरी लहर के दौरान जमुई के लोगों को इलाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी उन्होंने दिशा की बैठक में पहले भी दे चुके हैं। साथ ही इस विषय पर स्थानीय विधायक सुरेश सिंह ने भी प्रशासन को अवगत कराया है परंतु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि कोई ठोस पहल नहीं हुई है।

मालूम हो कि चिराग पासवान लागातार पिछली बार भी बिगड़ते हालात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखते रहे हैं लेकिन इस बार के दूसरे लहर में चिराग पासवान ने पहली बार पत्र लिखकर नीतीश कुमार से मदद मांगी है।