GNM की छात्राओं के समस्याओं को लेकर चिराग ने CM नीतीश को लिखा पत्र, कहा – जल्द हो इसका निपटारा
पटना : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएमसीएच की जीएनएम नर्सिग छात्राओं के समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। चिराग ने इस पत्र के जरिए सीएम नीतीश से मांग की है कि आंदोलन कर रही छात्राओं की मांगों पर विचार करते हुए भिखना पहाड़ी में उनके रहने का इंतजाम किया जाए।
मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन
जानकारी हो कि, सरकार ने पीएमसीएच की जीएनएम नर्सिंग छात्राओं के हॉस्टल को वैशाली के राजापाकर में शिफ्ट कर दिया है। इसी को लेकर जीएनएम नर्सिग छात्राएं पिछले डेढ महीने से गर्दनीबाग में अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं।
राजापाकर से पढ़ाई के लिए पटना आने जाने में परेशानी
इधर,छात्राओं का कहना है कि राजापाकर से पढ़ाई के लिए पटना आने जाने में उन्हें परेशानी होगी,इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार को उनके रहने के लिए पटना में व्यवस्था करवाई जाए। इसी बीच चिराग पासवान ने इन छात्राओं से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इसके साथ ही उनका कहना है कि उनके नामांकन के समय विभाग द्वारा उनको कोई सुचना नहीं दी गयी थी कि उनके रहने की व्यवस्था पटना में ना करके राजापाकड़ (वैशाली) में की जाएगी, यदि इसकी सूचना उन्हें पूर्व में दी गयी होती तो सभी छात्राएं अपना नामांकन पीएमसीएच की जगह किसी अन्य मेडिकल कॉलेज में करवाती।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इसके साथ ही छात्राओं का कहना है कि इसी बात का विरोध करने पर दिनांक 06 मई 2022 की शाम को पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा उनके छात्रावास से उनके सामान को जबरदस्ती निकालकर सड़क पर फेक दिया गया। वहीं, इसका विरोध करने पर उनके ऊपर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया तथा सभी घायल छात्राओं को पीरबहोर थाना में रात भर रखा गया।
पटना में ही रहने की हो व्यवस्था
वहीं, इस पुरे मामले पर चिराग ने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री से मांग की है कि छात्राओं के पटना में ही रहने की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हे पढाई में कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अगर छात्राओं के रहने के लिए भिखना पहाड़ी इलाके में व्यवस्था नहीं हो पाती है तो फिर राज्य सरकार के तरफ से इसके लिए उचित भत्ता दिया। जिससे जीएनएम नर्सिंग छात्राएं पीएमसीएच के आसपास के इलाके में किराए पर रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें।
इसके साथ ही चिराग ने राज्य सरकार से अपील करते हुए यह भी कहा है कि होगा कि छात्राओं के साथ हुए बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज की उच्चस्तरीय जांच कराकर उनको न्याय दिलाने की कोशिश की जाए।