Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

चिराग ने बिड़ला को लिखा पत्र, कहा : पारस को नहीं बना सकते नेता

पटना : लोजपा में उठी सियासी हलचल के बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी है।

चिराग ने ओम बिड़ला को जो पत्र लिखा है उसमें इस बात पर एतराज जताया है कि पशुपति कुमार पारस को लोकसभा में संसदीय दल के नेता नियुक्त कर दिया गया है।

चिराग ने स्पीकर ओम बिरला को लिखे पत्र में यह कहा है कि आर्टिकल 26 के तहत लोक जनशक्ति पार्टी के संविधान के मुताबिक संसदीय दल के नेता का चयन केंद्रीय संसदीय बोर्ड कर सकता है ना की कोई और।

इसके आगे उन्होंने पत्र में लिखा है कि जिन सांसदों ने संसदीय दल के नेता का चयन किया, उन सांसदों को पार्टी से बाहर कर दिया गया है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने इससे बाबत फैसला ले लिया है। चिराग ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तरफ से लिए गए फैसले की कॉपी भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को भेजी है।

चिराग ने ओम बिड़ला से मांग की है कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और चिराग पासवान को फिर से लोकसभा में दल का नेता बनाए।