अग्निपथ योजना को चिराग ने बताया गलत, पैदल मार्च कर राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन

0

पटना : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। चिराग पासवान ने कहा है कि वह इसको लेकर सड़क पर मार्च कर बिहार के राज्यपाल को अपना ज्ञापन सौंपेंगे।

दरअसल, देशभर में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर उग्र प्रदर्शन जारी है। इस आंदोलन का सबसे अधिक विरोध बिहार में देखा जा रहा है जहां युवा सड़क, रेलवे स्टेशन पर उतर कर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। युवाओं द्वारा सुबह से लेकर अब तक कई ट्रेनों की बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया है। इसी बीच इस आंदोलन को लेकर गुरुवार को चिराग पासवान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार इस योजना को लेकर आई है, जिसे तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये युवाओं के हित में नहीं है, इससे बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ेगी।

swatva

सरकार तुरंत ले इसपर बड़ा एक्शन

चिराग पासवान ने कहा कि सरकार को तुरंत इस पर एक बड़ा एक्शन लेना चाहिए। 3 दिन से पूरे देश में इस योजना का विरोध प्रदर्शन हो रहा है और छात्र सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। चिराग ने इस उपद्रव को भी गलत ठहराया है। साथ ही उन्होंने सरकार की इस नीति को भी गलत बताया है।

वहीं, छात्रों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि वह कल यानी शनिवार को पैदल मार्च पड़ेगा और बिहार के राज्यपाल को अपना ज्ञापन सौंपेंगे। पासवान ने कहा कि सरकार को इस तरह की योजना लाने से पहले संसद में या फिर सर्वदलीय मीटिंग करानी चाहिए, जिसमें सभी की राय और युवाओं की राय लेकर ही इस तरह की योजना लानी चाहिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here