चिराग ने BJP को कहा थैंक्यू, लेकिन मजबूती के लिए अभी रहेंगे अकेले
पटना : बिहार की राजनीति में ‘एकला चलो रे’ को अपनाकर चल रहे चिराग पासवान न तो अब राजद की तरफ रुख कर सकते हैं न ही भाजपा के तरफ। वहीं, चिराग को भले ही एनडीए ने अपने से अलग कर दिया हो लेकिन इसके बाद भी भाजपा नेतायों का प्यार चिराग से कम नहीं हुआ है। आए दिन भाजपा नेताओं द्वारा चिराग को वापस एनडीए में शामिल करने की बात कही जाती है। अब इसी को लेकर चिराग ने भी अपने प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।
दरअसल, हाजीपुर के कार्यक्रम में शामिल हुए चिराग पासवान ने कहा कि मैं बीजेपी के उन तमाम सांसदों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मांग उठाई है कि मुझे एनडीए में आना चाहिए।
उनके इस धन्यवाद के पीछे का कारण यह है कि इससे पहले भाजपा नेताओं द्वारा चिराग को भाजपा में शामिल करने की मांग की जा रही थी। हालांकि चिराग ने यह साफ कर दिया कि वह अभी भाजपा में शामिल नहीं होने जा रहे हैं।
पहली प्राथमिकता उनकी पार्टी
चिराग ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता उनकी पार्टी है। मेरी पार्टी के संसदीय बोर्ड और राज्य इकाइयों का यही निर्णय है कि फिलहाल पार्टी बिना किसी से गठबंधन किए खुद को मजबूत करे। वर्तमान में पार्टी का पूरा ध्यान पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव और बिहार के एमएलसी चुनाव पर है।
सभी सीट पर लड़ेंगे विस चुनाव
बिहार में हम अकेले विधान परिषद के सभी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार विधानसभा का हालिया उपचुनाव भी हम अकेले लड़े थे। अभी हम लोग अकेले ही आगे बढ़ेंगे और खुद को ताकतवर बनाएंगे।
वहीं,इसके अलावा चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलने से पीछे नहीं हटे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने बनाए हुए कानून शराबबंदी को नहीं संभाल पा रहे हैं तो उनसे बिहार कैसे संभलेगा ? चिराग ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार कभी भी गिर सकती है। बीजेपी और जदयू में कई मुद्दों पर मतभेद है।