Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured कटिहार जमुई बिहार अपडेट

चिराग पासवान ने जमुई तो दुलाल गोस्वामी ने कटिहार से भरा पर्चा

जमुई/कटिहार : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। आज प्रथम और द्वितीय चरण के प्रत्याशियों ने विभिन्न जिलों में विभिन्न लोकसभा सीटों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। इनमें सबसे प्रमुख नाम लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के पुत्र और जमुई से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान का है। इसी तरह कटिहार से एनडीए प्रत्याशी जदयू के दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने भी आज कटिहार के विधायक की मौजूदगी में अपना नामकन दाखिल किया। जमुई में आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। यहां प्रथम चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं कटिहार में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा।
जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी और लोजपा सांसद चिराग पासवान ने सोमवार को नामांकन करने के पूर्व यहां एक होटल परिसर स्थित मंदिर में अपने माता-पिता, चाचा व अन्य परिवारजनों के साथ पूजा अर्चना की। वैदिक मंत्रोचारण और शंखनाद के साथ सांसद चिराग के पिता एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, चाचा व सूबे के पशुपालन मंत्री तथा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, सांसद रामचंद्र पासवान सहित उनकी माँ और परिजनों ने सांसद चिराग के विजयी होने की कामना करते हुए विजयी भवः का आशीर्वाद दिया। मंत्री पशुपति पारस ने दही खिलाकर सांसद चिराग को आशीर्वाद दिया। पूजा अर्चना के बाद प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया।

जमुई से रामजीवन साहु/कटिहार से विनय जी