पटना : कुछ दिनों पूर्व दारोगा अभ्यर्थियों ने चिराग पासवान को अवगत कराया था कि दारोगा की परीक्षा में भारी धांधली हुई है। दारोगा अभ्यर्थियों ने बताया था कि चिराग पासवान ने उनकी बातों को गौर सुना है और सीएम नीतीश के समक्ष इन बातों को उठाने का आश्वासन दिया है। इसको लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश से दारोगा बहाली की जाँच सीबीआई से कराने के लिए चिट्ठी लिखी है।
पत्र के माध्यम से चिराग ने दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने को भी कहा है। चिराग ने कहा पेपर लीक से प्रभावित होकर जो छात्र आंदोलन में पकड़े गए हैं। उन्हें तत्काल रिहा करना चाहिए। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा के दौरान सभी ज्वलंत मुद्दे को लेकर आंदोलकर्मी के साथ खड़े हैं।