Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

चिराग का तंज, CM अगर करवाना चाहते हैं जातीय जनगणना तो किस ने है रोक रखा?

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा है।

चिराग पासवान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाति जनगणना पर बात कर रहे हैं। लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है। अगर इन्हें बिहार में जातिगत जनगणना कराना होता तो ये बंद कमरे में मुलाक़ात नहीं करते।

इसके आगे चिराग ने नीतीश को लेकर कहा कि अब सही मायने में जातीय जनगणना करवाना चाहते हैं तो करवाएं, आपको कौन रोक रहा है? आप तो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। जब केंद्र सरकार ने आपको स्पष्ट कर दिया कि हम जातिगत जनगणना नहीं कराने वाले हैं, तो फिर आप किसका इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात भी की थी। उस वक्त नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद थे, फिर भी आज इनको 1 घंटे बंद कमरे में क्या बातचीत करने की जरूरत पड़ गई?

इसके अलावा चिराग पासवान पासवान ने राज्य में बढ़ रहे अपराध के साथ BPSC की प्रारंभिक परीक्षा में लीक हुए प्रश्न पत्र को लेकर भी नीतीश कुमार को घेरा है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार BPSC के क्वेश्चन पेपर लीक हो गए। इसके जांच में कुछ भी खुलासा नहीं होगा।