Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

चिराग और रीना पासवान ने किया रामविलास के आदमकद प्रतिमा का अनावरण, कांग्रेस और अन्य दल के नेता भी रहे मौजूद

पटना : जमुई सांसद चिराग पासवान और उनकी मां रीना पासवान ने हाजीपुर में लोजपा के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राम विलास पासवान के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान चिराग और उनकी मां रीना पासवान काफी भावुक नजर आईं।

दरअसल, मगंलवार दिनांक 5/07/2022 को रामविलास पासवान की जयंती मनाई जा रही है। इस जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान द्वारा अलग – अलग जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

जहां पशपति कुमार पारस द्वारा पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है। तो वहीं, चिराग पासवान द्वारा हाजीपुर में स्व रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया है। इस अनावरण समारोह में चिराग पासवान और उनकी मां रीना पासवान के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी समेत जिले के कई विधायक और प्रदेश के अलग-अलग दलों के नेता मौजूद थे। वहीं, चिराग पासवान रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान फूट-फूटकर रोते नजर आए।

प्रतिमा का अनावरण करते हुए चिराग पासवान ने अपने पिता स्व रामविलास पासवान के राजनीतिक कैरियर और आमलोगों के लिए किए गए कार्यो की चर्चा की। वहीं, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने कहा कि रामविलास जी जैसे महापुरुष धरती पर कभी कभार ही आते हैं। सहनी ने पासवान जी को राजनीति का एक ग्रंथ बताते हुए उनसे सीख लेने की बात कही। जबकि कांग्रेस के मदन मोहन झा ने रामविलास के कार्यों की चर्चा करते हुए उन्हें दलितों वंचितों के लिए काम करने वाला नेता बताया।