पासवान की जयंती पर एक साथ होंगे चिराग और पारस, 11 को पहुंचेंगे पटना

0

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी में मचे अंदुरूनी कलह के बीच एक दूसरे के दुश्मन बन चुके चाचा – भतीजा की मुलाकात 12 सितंबर को होने जा है। दोनों का यह मुलाकात लोजपा के दिवंगत नेता स्व. रामविलास पासवान की पहली बरसी पर होगा।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि वह अपने बड़े भाई और लोजपा के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान की पहली बरसी पर पटना जरूर जाएंगे। पारस ने कहा कि चिराग बरसी का न्योता लेकर खुद पहुंचे थे, अगर वह नहीं भी आते तो भी मैं इस कार्यक्रम में जरूर शामिल होता। पारस ने कहा कि वह 11 सितंबर की शाम को ही पटना पहुंच जाएंगे और 12 को कार्यक्रम में शामिल होंगे।

swatva

पारस ने कहा कि 8 अक्टूबर को स्व. रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि है। अपने पिता की बरसी मनाना चिराग पासवान का अधिकार है लेकिन अपने भाई की पहली पुण्यतिथि वह भी वह बड़े धूमधाम से मनाएंगे। साथ ही पुण्यतिथि कार्यक्रम का न्योता भी पारस खुद चिराग और उनके परिवार को देने जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here