चीन से तनाव के बाद टला राम मंदिर शिलान्यास, सीमा पर जाऐंगे नागा संन्यासी

0

अयोध्या : उत्‍तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम फिलहाल टल गया है। यह फैसला भारत-चीन सीमा पर तनाव के चलते श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने लिया है। यही नहीं, ट्रस्ट ने सीमा पर शहीद हुए वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि देते हुए परमात्मा से सभी वीर शहीदों को अपने निज धाम में निवास देने की प्रार्थना की है। दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद ने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो देश के सभी नागा संन्यासी चीन से दो—दो हाथ करने के लिए सीमा पर जाऐंगे और वहां भारतीय जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चीनियों के दांत खट्टे करेंगे।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जारी किया प्रेस नोट

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव और विहिप नेता चंपत राय ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा हम सबके लिए सर्वोपरि है। पूर्व घोषणा के मुताबिक 2 जुलाई को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण का काम फिलहाल शुभारंभ नहीं होगा। ट्रस्‍ट की तरफ से पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन अब इसे भी रोक दिया गया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here