चीन ने राहुल गांधी समेत भारतीय विपक्ष को लताड़ा, बातचीत की जगह गोली चलवा देंगे…
नयी दिल्ली : ड्रैगन ने आज भारतीय विपक्षी राजनीतिक दलों को लताड़ते हुए एक लिहाज से धमकी दे डाली है कि ये लोग भारत और चीन के बीच सीमा पर दोस्ती की मिठाई के बदले गोली चलवा देंगे। चीन का ईशारा गलवान में चीनी झंडे को लेकर राहुल गांधी के नासमझी भरे ट्वीट की ओर था जिसमें उन्हों पीएम मोदी पर व्यर्थ प्रहार किया था।
ड्रैगन की धमकी और नसीहत
चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारतीय राजनेताओं को आपसी गोटियां सेंकने के लिए चीन विरोधी बयानों से नए साल की मिठाई को बुलेट में नहीं बदलना चाहिए। अखबार ने आगे लिखा कि जो राजनेता कच्चे अनुभव वाले होते हैं, वे ऐसी हरकतें करते हैं। साफ है कि ड्रैगन का ईशारा राहुल गांधी की तरफ था।
भारतीय विपक्ष मुद्दों पर क्लू लेस
चीन ने यह भी कहा कि दो वर्षों के अंतराल पर दोनों देशों के बीच नववर्ष पर मिठाइयों के आदान—प्रदान की रीति फिर शुरू की गई है। अब मिठाई बांटने को भी मुद्दा बनाया जा सकता है। लेकिन ऐसा करने से भारत और चीन के बीच सामान्य हो रहे हालात फिर खराब हो सकते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि भारतीय विपक्ष पीएम मोदी की विदेश नीति को प्रभावित नहीं कर पा रहे है। यही कारण है कि वे घरेलू मोर्चे की बेचैनी में अंतर्राष्ट्रीय संवेदनशील मुद्दों को भी गलत ढंग से छेड़ दे रहे हैं।