बिहार में और बढ़ेगी ठिठुरन, 72 घंटों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट 

0

नयी दिल्ली/पटना : बिहार समेत समूचे उत्तर भारत में पारा सामान्य से चार से लेकर आठ डिग्री तक लुढ़क गया है। पहाड़ों में ताजा बर्फबारी के साथ यह कहा गया है कि बिहार यूपी के मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि हाल फिलहाल बिहार, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व एमपी के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी। इन सभी राज्यों और बिहार में अगले 72 घंटों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है बारिश

इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। ऐसे में मैदानी इलाकों में कुछ दिन और ठंड सताएगी। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और जम्मू के मैदानी इलाकों में अगले दो दिनों में बारिश का अनुमान है।

swatva

बिहार में भीषण ठंड का कहर बरकरार

बिहार में बर्फीली हावाओं का कहर जारी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 72 घंटे में इन हवाओं से कोई राहत मिलने वाली नहीं है। ​बुधवार को दिन में पटना समेत कुछ जिलों में हल्की धूप निकली लेकिन इसका असर न के बराबर रहा। अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री तक नीचे लुढ़क गया जिससे ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है। बताया जाता है कि शनिवार के बाद ठंड से बिहार के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here