Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

(health minister mangal pandey
Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट स्वास्थ्य

वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों का होगा बेहतर उपचार, CS को किया गया अलर्टः स्वास्थ्य मंत्री

पटना : राजधानी पटना समेत बिहार के तकरीबन आधा दर्जन जिलों में वायरल बुखार का प्रकोप देखने को मिल रहा है जिसकी चपेट में मासूम बच्चे आ रहे हैं। पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, मधुबनी,छपरा और समस्तीपुर में वायरल बुखार का प्रकोप सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है जिसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग और मंत्री दोनों सचेत हो गए हैं।

सिविल सर्जनों को अलर्ट रहने का निर्देश

वहीं इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों के बेहतर उपचार के लिए सभी सिविल सर्जनों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी सदर अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेज सह अस्पतालों में जांच और उपचार की मुक्कमल तैयारी रखने के भी निर्देश दिये गये हैं। इस क्रम में किसी बच्चे में वायरल बुखार, निमोनिया, स्वाइन फ्लू और जेई आदि के लक्षण मिलते हैं, तो उस बच्चे को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर समुचित जांच और उपचार कराएं। गंभीर रूप से बीमार बच्चे को बेहतर इलाज के लिये रेफर करने के अलावे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट रोजाना मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है।

पांडेय ने कहा कि वायरल बुखार को लेकर सरकार की त्वरित कार्रवाई का काफी सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उक्त बीमारियों से बचाव के लिए हर प्रकार की आवश्यक दवाइयां, जांच, डॉक्टर एवं नर्सेज की व्यवस्था की गई है। अभी तक राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज सह अस्पतालों में वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों में से अधिकांश बच्चे स्वस्थ हो रहे हैं। मेडिकल कालेज सह अस्पताल और जिला अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों को वायरल बुखार के मरीजों के इलाज में पूरी मुस्तैदी रखने का निर्देश दिया गया है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सा पदाधिकारी तथा आयुष चिकित्सकों को पूरी मुस्तैदी के साथ वायरल बीमारियों से संबंधित लक्षणात्मक बच्चों का समुचित उपचार करने को कहा गया है।