सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच फंसा बच्चा, बचाने में जुटा प्रशासन
सासाराम/औरंगाबाद : रोहतास के नसरीगंज और औरंगाबाद के दाऊदनगर के बीच सोन नदी पर बने पुल के पिलर और उसकी दीवार के बीच एक 12 वर्षीय बच्चे के फंस जाने की खबर है। उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रशासन एड़ी—चोटी की कोशिश कर रहा है। बच्चा करीब दो दिन से घर से गायब था और वह मंदबुद्धि भी बताया जा रहा। पुल के पिलर और दीवार के बीच दो फुट से भी कम चौड़ा दरार है जिसमें बच्चा फंसा हुआ है। उसे एक बांस के सहारे भोजन—पानी दिये जाने के प्रयास हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बच्चा नासरीगंज के खिरीआंव गांव निवासी शत्रुघ्न उर्फ भोला साह का पुत्र रंजन कुमार है। मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि विशेषज्ञों को बुलाकर पुल के पिलर में छिद्र करने की कवायद की जा रही है जिससे बच्चे को ऊपर खींचा जा सके। संभव है कि बच्चा उस दरार के आसपास बने कबूतरों के घोंसले से कबूतर पकड़ने गया हो और उस दरार में गिर गया हो। फिलहाल दरार के भीतर सिलेंडर और पाइप से ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है।