Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

चीफ सेंक्रटेरी को मिला एक्सटेंशन, नीतीश ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट

पटना : सीनियर आईएएस व बिहार के चीफ सेकेटेरी दीपक कुमार को बिहार सरकार ने आज क्रिसमस के अवसर पर न्यू ईयर गिफट देते हुए एक्सटेंशन दिया है। इस आशय की अधिसूचना आज जारी कर दी गई है।1984 बैच के आईएएस दीपक कुमार देश के विभिन्न बड़े विभागों को संभालते हुए मई 2019 में बिहार वापस आये। वे बिहार कैडर के ही आईएएस है। उनकी वरीयता को देखते हुए उन्हें बिहार में उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया।

नीतीश सरकार में मुख्य सचिव मद पर रहे हुए उन्होंने तकनीक विभाग यथा बुडको, पीएचईडी आदि को अपने विशेष निर्देश से तकनीकी लालफीताशाही पर लगाम तो लगायी ही पुलिस विभाग को भी विशेष निर्देश दिया। बिहार के सर्वाधिक पिछड़े जिले में जन्मे शिवहर जिला के कैथवलिया निवासी दीपक कुमार की पहली पोस्टिंग मोतिहारी हुई थी। उसके बाद उनकी यात्रा अनवरत चली रही। बाद के दिनों में वे केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये और विभिन्न विभागों के चीफ के रूप् में कार्यरत रहे। होम कैडर लौटते ही उन्हें मुख्य सचिव बना दिया गया।