शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री की कैबिनेट बैठक, रोजगार पर रहेगा मुख्य फोकस
पटना : कोरोना संक्रमण के इस दौर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 4.30 बजे कैबिनेट की बैठक करेंगें। यह बैठक कोरोना वायरस के मद्देनजर रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
सरकारी तंत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कैबिनेट की बैठक में आज कई एजेंडे पर मुहर लगेगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। नीतीश कुमार सीएम आवास से बैठक करेंगे। सभी मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। मालूम हो पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में राज्य में एंबुलेंस, दवाई , बेड तमाम तरह की चीज़ों का मूल्य निर्धारित किया गया था।
इस कैबिनेट बैठक में रोजगार पर भी सरकार का फोकस रहेगा। ताकि दुसरे राज्यों से फिर अपने घर वापस आए प्रवासी मजदूरों को अपने ही राज्य में रोजगार मिल सके। साथ ही सरकार का पूरा ध्यान कोरोना संक्रमण की रोकथाम और वैक्सीनेशन पर है।