पटना : देश समेत पूरे बिहार में कोरोना की तीसरी लहर ने अब रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसकी चपेट में आम से लेकर खास लोग भी आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
बता दें कि इससे पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत कई अन्य नेता कोरोना संक्रमित पाया गए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।
— CMO Bihar (@officecmbihar) January 10, 2022