स्वत्व डेस्क : कोरोना वायरस के बारे में ताजा रिसर्च के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इसके अनुसार चिकेन से भी कोरोना वायरस फैल रहा है। इस जानकारी का खुलासा चीन के रिसर्चरों ने किया है। फिलहाल चीन ने दावा किया है कि एक खास देश ब्राजील से आयात होने वाले चिकन के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। चीन ने इसे देखते हुए एहतियातन एडवाइजरी जारी की है।
चीन से प्राप्त एक न्यूज रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन ने अपने देश में ब्राजील से आने वाले चिकेन में कोरोना के लक्षण पाये हैं। इस चिकेन के इस्तेमाल से लोगों में भी वायरस फैल रहा है। इसे देखते हुए लोगों से इन चिकेन का इस्तेमाल खाद्य पदार्थ के तौर पर करने पर रोक लगा दिया है।
विदित हो कि चीन से लगातार नये—नये वायरस उत्पन्न होने की खबरें आ रही हैं। हाल में प्लेग और स्वाइन फ्लू को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है। विशेषज्ञों को यह डर सता रहा है कि कोरोना वायरस की ही तरह ब्यूबोनिक प्लेग भी न फैलने लग जाए।