Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

छोटा लालू के खिलाफ 4.50 लाख रुपए हड़पने की प्राथमिकी

नवादा : जिले के बहुचर्चित राजद नेता अफसर नबाब उर्फ छोटा लालू के विरुद्ध 4 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है। सदर प्रखंड गोनावां मोती बिगहा निवासी राजद युवा उपाध्यक्ष रमेश कुमार उर्फ रामू यादव ने राजद नेता अफसर नवाब उर्फ छोटा लालू के खिलाफ नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

थाने को दिए आवेदन में रमेश कुमार ने कहा है कि राजद नेता अफसर नवाब ने आवश्यक काम के लिए 4 लाख 50 हजार रुपये लिया था। बाद में 30 मई को इलाहाबाद बैंक का एक चेक देते हुए कुछ दिनों के बाद बैंक में चेक क्लीयरेंस के लिए डालने कहा।

इस दौरान उन्होंने अफसर नवाब से कई बार संपर्क साधा। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने चेक को क्लीयरेंस के लिए 21 जुलाई को बैंक में डाल दिया। लेकिन खाते में रुपये नहीं रहने की वजह से बैंक ने चेक वापस कर दिया।

रामू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझ कर जिस बैंक में रुपये नहीं है, उसका चेक दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल पर संपर्क कर रुपये मांगने पर गाली-गलौज की जाती है।

अफसर नवाव ने अपने ऊपर लगाये गए आरोपों को सिरे से रामु यादव खारिज किया है । गुवाहाटी से फोन पर बात चित के क्रम में अफसर नवाव ने रामु यादब से रूपये लेने के सवालों का जवाव देते हुए कहा कि बिजनेस पार्टनर के रूप में लेन देन का कार्य किया है ।लेकिन कार्य नही होने पर पैसा वापसी करते जा रहा हूँ। मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद मनगढ़ंत है। उन्होंने अफ़सोस प्रकट करते हुए कहा कि राजनीतिक साजिस के तहत वदनाम करने की एक चाल है।