Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

छत्तीसगढ़ में जवानों के बीच खूनी संघर्ष, 6 की मौत

रायपुर/नयी दिल्ली : छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में एक कैंप में तैनात जवानों के बीच हुए खूनी संघर्ष में भातर—तिब्बत सीमा पुलिस के 6 जवानों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामूली कहासूनी से शुरू हुए विवाद ने शीघ्र ही मार—काट का रूप ले लिया। जवानों के बीच आपसी गोलीबारी शुरू हो गई। छह जवानों की मौत के अलावा दो जवान गंभीर रूप से घायल बताये जाते हैं। उन्हें हेलीकाप्टर से इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है।

क्षेत्रीय आईजी के अनुसार नारायणपुर जिले के कडेनार गांव में स्थित आइटीबीपी के 45 वीं बटालियन के शिविर में जवानों के बीच आपस में गोलीबारी हुई। शुरू में उनके बीच किसी बात पर कहासूनी हुई। फिर इसके बाद शिविर में आईटीबीपी के एक जवान ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी। घटना में पांच जवानों की मौके पर मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। बाद में हमलावर जवान को भी मार गिराया गया।