Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

छात्रसंघ चुनाव : नामांकन पत्र लेने की अवधि समाप्त, एक भी आवेदन जमा नहीं हुआ

पटना : पीयू छात्रसंघ चुनाव में आज एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं किया गया। नामांकन पत्र लेने की समय सीमा खत्म होने तक कुल 412 नामांकन पत्र बिके। विश्वविद्यालय द्वारा आज 2:30 बजे तक नामांकन पत्र लेने की अवधि थी। नामांकन पत्र को उम्मीदवारी और तमाम जरूरी प्रपत्रों के साथ आज से जमा करने का प्रावधान भी था। पटना विश्वविद्यालय के सीनेट हाउस में कुल 19 स्टॉलों पर 5 सेंट्रल पैनल एवं 11 कॉलेज काउंसलर का नामांकन पत्र जमा किया जाना था। आज एक भी नामांकन जमा नहीं किया गया। विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव का प्रमुख खगेन्द्र कुमार को बनाया गया है।
दूसरी ओर दरभंगा हाउस के अभिषेक कुमार ने पटना कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज एवं दरभंगा हाउस में कैंपेन किया। अभिषेक कुमार ने बताया कि पार्टी एजेंडों के विपरीत वे छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय दांव खेलेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें छात्र साथियों पर पूरा भरोसा है। उन्होंने पटना साइंस कॉलेज में छात्रों के सामने अपने कई मांगपत्र का जिक्र किया और साथ देने की बात कही।

(सत्यम दुबे)