Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अर्थ पटना बिहार अपडेट संस्कृति

छठ को लेकर पटना के बाजारों में रौनक

पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी पटना के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ कल नहाय खाय के संकल्प के साथ शुरू होगा। जिन घरों में छठ होना है, वहां तैयारी शुरू हो चुकी है। पर्व की तैयारियों को लेकर लोगों की खरीदारी होने लगी है, जिससे बाजार में रौनक देखी जा रही है। व्रती नहाय-खाय एवं खरना की तैयारी में लगे हुए हैं।
छठ की खरीदारी के लिए राजधानी पटना के बाजार में रौनक आ गयी है। ठाकुरबाड़ी रोड, मीठापुर ,कंकड़बाग ,राजा बाजार ,बाजार समिति ,बाकरगंज बर्तन बाजार, दिनकर गोलंबर, जीपीओ चौराहा, पटना सिटी, ठठेरी बाजार और हनुमान नगर समेत राजधानी के कई इलाकों में छठ का बाजार सज चुका है। बाजारों, मंडियों में छठ की रौनक और सामान दोनों की अनोखी छठा दिख रही है। छठ पर्व पर पूजा के लिए लोग हर छोटी से छोटी चीज को जुटाने में लग गये हैं। लोग छठ की पूजा शुरू होने से पहले ही सारी तैयारी पूरी कर लेना चाहते हैं। पूजा में सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता और कोई सामान छूट न जाये इसका भी पूरा ध्यान रखते हैं क्योंकि इसमें हर छोटी से छोटी चीजों की अपनी अहमियत होती है। इसलिए, भक्तों ने पहले से ही सारी तैयारियां शुरू कर दी है।