Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured सारण

छत से बारात देख रहे थे लोग, पर हुआ कुछ ऐसा कि …

सारण : छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में बारात दरवाजे लगने के बाद धक्का-मुक्की के दौरान छत का रेलिंग टूट कर गिरने से वधू के भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस दुर्घटना में अन्य तीन लोग भी घायल हो गए, जिनका उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। मृतक दाउदपुर पुर थाना क्षेत्र के कोहरा बाजार गांव निवासी मनोज साह का पुत्र रूपेश कुमार (22 वर्ष) बताया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनोज शाह की पुत्री रेखा की शादी बेतिया जिला के बैरिया थाना अंतर्गत तिगरहियां गांव निवासी राजाराम साह के यहां से आई थी। बारात दरवाजे लगने और जयमाल होने के बाद छत के ऊपर वरनेत का कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा था। इसी बीच धक्का-मुक्की के दौरान छत का रेलिंग टूट कर गिर पड़ा।  जिससें दबकर वधू के भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और शादी नहीं हो सकी। बाराती डर कर रात में ही भाग खड़े हुए। घायल युवक संदीप, राजन एवं धनु का ईलाज कराया गया। हादसे के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गया। इस दौरान वर के परिवारवाले वधू पक्ष के साथ-साथ रहे।