Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

छपरा में विषाक्त रोटी खाने से एक की मौत, दो गंभीर

  • गेहू के साथ पीस दिया था सल्फ़र

सारण : मशरख थाना क्षेत्र स्थित मशरख गांव में विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गई। स्थिति को देख लोगों ने तीनों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। इलाज़ के क्रम में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो का इलाज अभी चल रहा है।

मामला मशरख गाँव का है जिसमें झगरू महतो के दो पुत्रो और उनके ही घर के गुरु महतो की तबीयत अचानक बिगड़ गई परिजनों ने आनन-फानन में तीनों को स्थानीय प्राथमिक केंद्र ले गए।

झगरू महतो के एक 7 वर्षीय पुत्र, दूसरा पुत्र अमन तथा गुरु महतो को प्रथिमिक स्वास्थ्य केंद्र से  डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। जांच में डॉक्टरों ने पाया कि गेहूं के आटे के साथ सल्फ़र भी पीस गया था उसी गेहू के आटे से बनी रोटी को खाने से उनकी तबीयत बिगड़ी है। 7 वर्षीय पुत्र की मौत छपरा सदर अस्पताल में ही हो गई। वहीं बाकी दो लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।