Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

pan masala
Featured बिहार अपडेट सारण

छपरा में पिकअप से 1.5 करोड़ का पानमसाला जब्त

सारण : भगवान बाजार पुलिस ने रविवार को जिले से प्रतिबंधित पानमसाला की एक बड़ी खेप को जब्त किया है। पिकअप से 40 कार्टन पानमसाला की एक बड़ी खेप तस्कर ला रहे थे जिसे पुलिस ने जाँच के क्रम में पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

पिकअप से बरामद पानमसाला की कीमत लगभग एक करोड़ पांच लाख 84 हजार रुपए अंकी जा रही है। इस संबंध में पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को एक बड़ी सफ़लता मिली है।

पानमसाला की कीमत लगभग 1.5 करोड़ 84 हजर रुँपये है। पुलिस ने पानमसाला की तस्करी में शामिल दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है।